सिडनी: आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। वर्ष 2001 से 2013 तक आस्ट्रेलिया के लिए आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी-20 मैच खेलने वाली स्टालेकर ने तीनों प्रारुप में 3913 रन बनाए हैं। उन्होंने मुंबई में टीम के साथ विश्व कप जीतने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
स्टालेकर ने टीम के साथ 2005 और 2013 में क्रिकेट विश्व कप तथा 2010 और 2012 में टी-20 विश्व कप भी जीता है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम के अध्यक्ष पीटर किंग ने कहा, “लिसा अब पूर्व दिग्गज बेलिंडा क्लार्क, करेन रोल्टन और मेलानी जोन्स के साथ शामिल हो गई हैं और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम उनका स्वागत करता है।”
उन्होंने आगे कहा, “चार बार के विश्व कप विजेता और तमाम व्यक्तिगत उपलब्धियों हासिल करने के बाद संन्यास लिया और इसके बाद उन्होंने कॉमेंटेटर और एम्बेसडर के रूप में जारी रखा है।”