बेंगलुरु, | भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने बुधवार को कहा कि टोक्यो ओलंपिक में टीम का पहला मुकाबला सही लय सेट करेगा।
भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक में पहला मुकाबला 24 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।
रमनदीप ने कहा, “सही लय हासिल करने के लिए अच्छी शुरूआत करना बेहद जरूरी है। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि हम अपने पहले मैच में किस तरह खेलेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छे नतीजे से टूर्नामेंट के शेष मैचों के लिए लय सेट हो जाएगी।”
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओलंपिक की गत विजेता अर्जेटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्पेन और मेजबान जापान के साथ पूल ए में है।
रमनदीप ने कहा, “विभिन्न संयोजन के साथ ओलंपिक संभावितों में से तीन टीम बनाई गई और कोचिंग स्टाफ ने ऐसा माहौल बनाया जैसे हम ओलंपिक में हो।”
उन्होंने कहा, “हमने भारतीय किट पहनी और इस तरह तैयार हुए जैसे हम अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेल रहे हैं। हमने मैच से पहले राष्ट्रीय गान भी गाया।”
रमनदीप ने कहा, “हम रिक्वरी पर ध्यान दे रहे हैं। चूंकि हम लोग कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए यात्रा नहीं कर सके इसलिए मुझे लगता है कि इंटरनल मैच खेलने से हमें फायदा पहुंचा।”