भवनेश्वर, | इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम ओड़िशा एफसी ने टूर्नामेंट के आठवें सीजन को देखते हुए भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर लालरूआथरा के साथ करार किया है।
मिजोरम के फुटबॉलर लालरूआथरा ने पिछले सीजन तक केरला ब्लास्टर्स एफसी का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने ओड़िशा एफसी के साथ दो साल का करार किया है।
लालरूआथरा ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरूआत आइजोल एफसी के साथ 2015 में की थी और वह आई लीग की विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्होंने 2017 में केरला ब्लास्टर्स के साथ करार किया।
लालरूआथरा ने अंडर-23 स्तर और भारतीय सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है।
लालरूआथरा ने कहा, “मैं क्लब का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैं नए सिस्टम, कोच और स्टाफ नेतृत्व में खेलने के लिए रोमांचित हूं और अपने खेल में सुधार लाने के लिए नई चीजें सीखने को लेकर उत्साहित हूं।”
ओड़िशा एफसी के सीईओ रोहन शर्मा ने कहा, “मुझे लालरूआथरा का डिफेंस बेहद पसंद है और मुझे लगता है कि उनके आने से हमारा डिफेंस और मजबूत होगा। वह राष्ट्रीय टीम के बेहतरीन डिफेंडर हैं।”