मुम्बई। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में जीत के इरादे से उतरेगी। चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले होने वाली ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। इससे दोनो ही टीमों को लय हासिल करने का अवसर मिलेगा। आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनो ही टीमों के बीच अब तक 21 एकदिवसीय सीरीज हुई हैं जिसमें से भारतीय टीम ने 10 जबकि इंग्लैंड ने 7 सीरीज जीती हैं। भारतीय टीम ने साल 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन, साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी और साल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीत हासिल की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच 13 जुलाई 1974 को लीड्स में हुआ था, जहां इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली एकदिवसीय सीरीज जीत 1981 में मिली थी। दोनो ही टीमों के बीच अब तक 107 मैच हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 58 मैच जीते हैं जबकि इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं। वहीं तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं आया। दो मैच टाई रहे। भारतीय टीम ने साल 2008 में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 387 रन बनाये थे। वहीं /5 रन बनाए। वहीं साल 2022 मे भारतीय टीम ने सबसे कम 110 रनों पर आउट कर दिया था।