उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय वालीबाल पुरुष प्रतियोगिता में एसडीएएम महाविद्यालय उपविजेता रहा

सिवनीमालवा। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय वालीबॉल पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन एनईएस शिक्षा महाविद्यालय में बुधवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक अरुण शर्मा एवं पंडित रामलाल शर्मा शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर प्रिंस जैन, एमजीएम कॉलेज क्रीड़ा अधिकारी संजीव कैथवास ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में जिले की 6 टीमों ने भाग लिया। जिसमें शासकीय नर्मदा महाविद्यालय , शासकीय महाविद्यालय हरदा , कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा, एमजीएम इटारसी , एसडीएम सिवनीमालवा एवं एनईएस. शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच शासकीय नर्मदा महाविद्यालय एवं एसडीएएम सिवनीमालवा के बीच संपन्न हुआ। जिसमें एसडीएएम. महाविद्यालय उपविजेता रहा। एसडीएएम महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website