आरसीसी ने कप्तानी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया : मेनन

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी की कप्तानी कौन करेगा। इसको लेकर अटकलें लगायी जा रही हैं। इसका कारण है कि पिछले तीन सत्र से कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस को इस बार आरसीबी ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि विराट कोहली को एक बार फिर टीम की कप्तानी मिल सकती है। इसी को लेकर
आरसीबी के सीओओ राजेश मेनन ने कहा है कि अभी तक इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है। साथ ही कहा कि हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कप्तानी की योग्य हैं। उनसे बात कर हम इस बारे में कोई अंतिम फैसला करेंगे। गौरतलब है कि कोहली ने 2011 से 2023 तक 143 आईपीएल मैचों में आरसीबी की कप्तानी की थी पर वह टीम खिताब नहीं दिला पाये थे। उन्होंने टीम को 66 मैच में जीत दिलाई जबकि 70 बार हार का सामना करना पड़ा। साल 2016 में टीम आईपीएल फाइनल में पहुंची थी। उस सत्र में विराट ने 973 रन बनाए थे पर टीम खिताबी मुकाबले में हार गयी थी।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने फिल सॉल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, टिम डेविड, भुवनेश्वर कुमार, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, जोश हेजलवुड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान थुशारा, और सुयश शर्मा को शामिल किया है। मेनन ने साथ ही कहा, “हमने देखा कि टीम में क्या कमी है और उसे क्या चाहिये। इसके साथ ही हमें किस प्रकार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की जरुरत है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website