दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी ) की ताजा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 844 अंक के साथ ही शीर्ष पर कायम हैं जबकि भारत केसूर्यकुमार यादव 821 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं जिम्बाब्वे दौरे में शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम के युवा बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा को रैंकिंग में काफी लाभ हुआ है। ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में ऋतुराज गायकवाड़ 13 पायदान ऊपर आकर शीर्ष-10 में पहुंच गए हैं। उन्हें 662 रेटिंग अंकों के साथ सातवां स्थान मिला है। ऋतुराज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 77 रनों की आक्रामक पारी खेली थी जिसका लाभ उन्हें मिला है। वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ आक्रामक शतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा अब 75वें पायदान पर आ गए हैं। अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 में 47 गेंदों में ही शतक लगा दिया था। इन दोनो के अलावा भारत के ही रिंकू सिंह को भी चार स्थान लाभ हुआ है और वह 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रिंकू ने दूसरे ही टी20 में 22 गेंदों में 48 रन बनाए थे। वहीं जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट को भी अपने अच्छे प्रदर्शन का लाभ मिला है और वह 25 स्थान के लाभ के साथ ही 96वें स्थान पर पहुंच गये हैं।