अय्यर और पोंटिंग के नेतृत्व में सीखने को लेकर उत्साहित हूं : सिद्धार्थ

अय्यर और पोंटिंग के नेतृत्व में सीखने को लेकर उत्साहित हूं : सिद्धार्थ

नई दिल्ली, | तमिलनाडु के स्पिनर एम सिद्धार्थ का कहना है कि वह इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में सीखने के लिए काफी उत्साहित हैं।

सिद्धार्थ को दिल्ली ने इस साल आईपीएल नीलामी में खरीदा था। सिद्धार्थ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सत्र के फाइनल में 20 रन देकर चार विकेट झटके थे और बड़ौदा के खिलाफ टीम को मिली सात विकेट से जीत में अहम भूमिका अदा की थी।

सिद्धार्थ ने कहा, “दिल्ली की टीम वाकई काफी अच्छी है। वह पिछले सत्र की उपविजेता है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। मेरे ख्याल से मेरे लिए ऐसे शीर्ष खिलाड़ियों से सीखना एक अच्छा अवसर है और मैं अय्यर तथा कोच पोंटिंग के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं।”

यह पूछे जाने पर कि उन्हें यह कैसे पता चला कि दिल्ली ने उन्हें टीम में शामिल किया है। इस पर सिद्धार्थ ने कहा, “मुझे पता था कि मुझे नीलामी में खरीदा जाएगा लेकिन मैं बेचैन था इसलिए मैंने नीलामी नहीं देखी। उस दिन विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के बाद कुछ खिलाड़ी मेरे पास आए और उन्होंने मुझे बताया कि दिल्ली ने मुझे शामिल किया है।”

22 वर्षीय स्पिनर ने कहा, “मेरे जन्म के कुछ महीने बाद हम इंडोनेशिया चले गए क्योंकि वहां मेरे पापा काम करते थे। मेरे जीवन के शुरुआती नौ वर्ष मैंने इंडोनेशिया में गुजारे। मेरे पापा इंडोनेशिया टीम के लिए खेलते थे। यहां से मेरी क्रिकेट में दिलचस्पी बढ़ी।”

सिद्धार्थ ने कहा, “जब मैंने खेलना शुरु किया तो मैं अच्छे से गेंदबाजी नहीं कर पाता था। लेकिन मेरे भाई भरत ने इसमें मेरी मदद की और मैं अपने परिवार को धन्यवाद देता हूं जिसने मेरा साथ दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website