मुंबईः अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिश्रित रुख के बीच दोनों कीमती धातुओं की घरेलू स्तर पर मांग बढ़ने से शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में सोना 0.80 फीसदी महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में भी करीब 1.62 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। एमसीएक्स वायदा बाजार में आज सोना 375 रुपए यानी 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,090 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
सोना मिनी भी 184 रुपए बढ़कर 46,879 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया। चांदी में 1082 रुपए यानी 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 67,900 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी मिनी 1065 रुपए महंगी हुई और 67,866 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 12.49 डॉलर बढ़कर 1,804.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 16.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,805.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.28 डॉलर की गिरावट के साथ 26.57 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।