मुंबई,| घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। हालांकि सप्ताह के आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि कारोबार के दौरान दोनों प्रमुख सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 117.34 अंकों यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 50,731.63 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स पहली बार 51,000 के ऊपर तक उछला। निफ्टी भी बीते सत्र से 28.60 अंकों यानी 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 14,924.25 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान निफ्टी 15,000 के मनोवज्ञानिक स्तर को पार कर गया।
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रखने की घोषणा की। आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2021-22 में देश की आर्थिक विकास दर यानी जीडीपी वृद्धि दर 10.5 फीसदी रहने का अनुमान है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,565.29 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 56.95 अंकों की बढ़त के साथ 114,952.60 पर खुला और ऐतिहासिक उंचाई 15,014.65 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,864.75 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 181.77 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 19,49 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (10.39 फीसदी), कोटक बैंक (3.73 फीसदी), डॉ.रेड्डी (2.90 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.74 फीसदी) और आईटीसी (1.85 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (3.30 फीसदी), भारती एयरटेल (3.18 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.06 फीसदी), मारुति (1.90 फीसदी) और एचसीएलटेक (1.21 फीसदी) शामिल रहे।
हेल्थेकेयर, बैंकिंग, रियल्टी और धातु सेक्टरों में लिवाली रही, जबकि टेलीकॉम, आईटी और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।