मुंबई, | मजबूत वैश्विक संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी ने नई बुलंदियों को छूने के बाद रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद हुए। सेंसक्स 403 अंक चढ़कर और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में जोरदार लिवाली रही।
सेंसेक्स बीते सत्र से 403.29 अंकों यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 46,666.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 114.85 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 13,682.70 पर ठहरा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि बीते सत्र के मुकाबले 310.14 अंकों की तेजी के साथ 46,473.31 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,704.97 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 46,402.20 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 95.25 अंकों की तेजी के साथ 13,663.10 खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,692.35 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 13,606.45 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 154.04 अंकों यानी 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 17,887.91 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 155.96 अंकों यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 17,852.13 पर बंद हुआ।
बीएसई के 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि नौ शेयरों में गिरावट रही।
सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी (3.11 फीसदी), ओएनजीसी (2.69 फीसदी), भारती एयरटेल (2.35 फीसदी), एशियन पेंट (2.17 फीसदी) और टाइटन (2.14 फीसदी) शामिल रहे।
सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (1.09 फीसदी), इंडसइंड बैंक (0.94 फीसदी), एनटीपीसी (0.90 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (0.76 फीसदी) और टेक महिंद्रा (0.59 फीसदी) शामिल रहे।