मुंबई। विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से मंगलवार को दूसरे दिन शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी का रुझान बना हुआ था। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 50,950 के उपर तक चढ़ा और निफ्टी भी 150 अंक चढ़कर 15,109 तक उछला। सेंसेक्स सुबह 9.21 बजे बीते सत्र से 502.62 अंकों यानी 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 50,943.69 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 147.30 अंकों यानी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 15,103.50 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 273.09 अंकों की बढ़त के साथ 50,714.16 पर खुला और 50,959.49 उछला, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 50,706.20 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 93.70 अंकों की तेजी के साथ 15,049.90 पर खुला और 15,109.05 तक चढ़ा, जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 15,042.20 रहा।
जानकार बताते हैं कि एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था।