मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में आम बजट के बाद तेजी का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी है। बुधवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला और निफ्टी भी नई ऊंचाई पर कारोबार के साथ शुरू हुआ। सुबह 9.40 पर सेंसेक्स पिछले सत्र से 203.53 यानी 0. 41 फीसदी की तेजी के साथ 50,001.25 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 70.75 यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 14,718 के ऊपर बना हुआ था।
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई 50,231.06 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 50 हजार के ऊपर बना हुआ था, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,515.88 रहा।
इसी प्रकार निफ्टी भी रिकॉर्ड 14,714.90 पर खुला और 14,700 के ऊपर बना हुआ था। आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला अक्षर 14,774.15 रहा। जानकार बताते हैं की बजट से निवेशकों में उत्साह का माहौल है और विदेशी बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ है।