मुंबई, | देश की अर्थव्यवस्था की सेहत में सुधार के संकेतों से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने बुलंदियों के नये रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स 45,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 13,250 के ऊपर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। सेंसेक्स पिछले सत्र से फीसदी की बढ़त के साथ 13,258.55 पर ठहरा।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों और केंद्रीय बैंक द्वारा दिए गए देश अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेतों निवेशकों का मनोबल उंचा रहा, जिससे बाजार में तेजी की रौनक बनी रही।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 33.26 अंकों की तेजी के साथ 44,665.91 पर खुला और आरबीआई के फैसले के बाद रिकॉर्ड स्तर 45,148.28 तक उछला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 43.50 अंकों की तेजी के साथ 152.85 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 75.70 अंकों यानी 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 17,389.02 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 71.75 अंकों यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 17,317.29 पर बंद हुआ।
बीएसई के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही, जबकि पांच शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे तेजी वाले पांच शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक (4.20 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (4.10 फीसदी), सनफार्मा (3.80 फीसदी), भारती एयरटेल (2.91 फीसदी) और हिंदुस्तान यूनीलीवर (2.85 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के गिरावट वाले पांच शेयरों में रिलायंस (0.86 फीसदी), बजाज फिनसर्व (0.74 फीसदी), एचसीएलटेक (0.34 फीसदी), एचडीएफसी (0.17 फीसदी) और एनटीपीसी (0.10 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में 18 सेक्टरों मंे तेजी रही, जबकि एक सेक्टर का सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुआ।
बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.14 फीसदी), टेलीकॉम (1.88 फीसदी), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (1.40 फीसदी), एफएमसीजी (1.37 फीसदी) और धातु (1.22 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, ऊर्जा सेक्टर का सूचकांक (0.60 फीसदी) गिरावट के साथ बंद हुआ।