भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, यह है 2021 का सबसे सस्ता 5G फोन

भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi Mi 10i, यह है 2021 का सबसे सस्ता 5G फोन

नई दिल्ली। शाओमी इंडिया ने वर्ष 2021 के अपने पहले 5G स्मार्टफोन Mi 10i को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि Mi 10i में i का मतलब इंडिया है और इसे खास तौर पर भारतीय यूजर्स की जरूरों के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है। यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 108 मेगापिक्सल का सैमसंग द्वारा तैयार किया गया HM2 सैंसर मिलता है।

शाओमी Mi 10i के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। इस फोन की बिक्री एमआई की साइट, एमआई स्टोर और अमेजन इंडिया के जरिए आज से ही शुरू हो गई है। ग्राहक इस फोन को पैसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। Mi 10i की ओपन सेल आठ जनवरी से शुरू होगी।

Xiaomi Mi 10i की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले6.67 इंच की फुल एचडी प्लस (रिफ्रेश रेट 120Hz)
प्रोसैसरस्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर
रैम8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज128 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12
क्वॉड रियर कैमरा सैटअप108MP (प्राइमरी सैमसंग HM2 लेंस) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) + 2MP (मैक्रो लैंस) + 2MP ( डेप्थ सेंसर)  
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी4,820mAh
कनैक्टिविटी5G, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडिओ जैक, डुअल बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ
खास फीचर33 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website