निजी क्षेत्र के बंधन बैंक के शेयर में सोमवार को 13 प्रतिशत से अधिक तेजी आई। कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा में 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर में तेजी आई। बीएसई पर शेयर 11.97 प्रतिशत बढ़कर 215.50 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 13.35 प्रतिशत चढ़कर 218.20 रुपये पर रहा। बंधन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा सालाना आधार पर 47 प्रतिशत बढ़कर 1,063 करोड़ रुपये हो गया। समीक्षाधीन अवधि में कुल आय बढ़कर 6,063 करोड़ रुपये हो गई।
