मुंबई। मांग मजबूत रहने से नवंबर माह में यात्री वाहनों की थोक बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 3,47,522 इकाई रही। पिछले साल नवंबर में 3,33,833 यात्री वाहनों की कंपनियों ने वितरकों तक आपूर्ति की थी। वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम के जारी नवंबर के आंकड़े के अनुसार हालांकि पिछले माह दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने 16,23,399 इकाई की तुलना में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,04,749 इकाई रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने कहा कि नवंबर में कुल तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री में भी सालाना आधार पर एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई और यह 59,350 इकाई रही।