नई दिल्ली, | देश में थोक महंगाई दर बीते महीने जनवरी के दौरान 2.03 फीसदी दर्ज की गई। मासिक आधार पर थोक महंगाई में पिछले साल नवंबर के बाद फिर वृद्धि दर्ज की गई, जबकि दिसंबर के दौरान महंगाई दर घट गई थी। हालांकि पिछले साल जनवरी की तुलना में इस साल जनवरी में थोक महंगाई में गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल जनवरी में जहां थोक महंगाई दर 3.52 फीसदी थी, वहीं इस साल 2.03 फीसदी दर्ज की गई है। थोक महंगाई दर के आंकड़े केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए।
वहीं, दिसंबर 2020 में देश की थोक महंगाई दर 1.22 फीसदी थी, जिसकी तुलना में इस साल जनवरी में महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल नवंबर में में थोक महंगाई दर 2.29 फीसदी थी।
मासिक आधार पर इस साल जनवरी में प्याज और फलों की महंगाई दिसंबर के मुकाबले बढ़ी, जबकि आलू, दाल, अनाज, सब्जी, दूध, मांस, मछली व अंडों के दाम में नरमी रही।
अखाद्य वस्तुओं की महंगाई में वृद्धि दर्ज की गई। खासतौर से तिलहन, कच्चा तेल, पेट्रोल, एलपीजी, कपड़े, चमड़े, लकड़ी और कागज के साथ-साथ रासायनिक उत्पादों के दाम बीते महीने जनवरी में बढ़े।