एसबीआई का 1.25 बिलियन डॉलर का लोन लेने का प्लान

यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा
नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने 1.25 बिलियन डॉलर यानी 10,553 करोड़ रुपए का लोन लेने का प्लान बनाया है। यह इस साल किसी बैंक की तरफ से डॉलर में लिया जाने वाला सबसे बड़ा लोन होगा। पांच साल के इस लोन को हासिल करने में सीटीबीसी बैंक, एचएसबीसी होल्डिंग्स और ताइपेई फुबोन बैंक एसबीआई की मदद कर रहे हैं। इस लोन पर एसबीआई को सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट से 92.5 बेसिस पॉइंट्स ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना होगा। एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है।
एसबीआई गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी स्थित अपनी ब्रांच के जरिए यह लोन ले रहा है। लोन के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए होगा। हालांकि इस बारे में एसबीआई की ओर से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया है। एसबीआई कुछ लोकल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के साथ मिलकर यह फॉरेन करेंसी लोन जुटा रहा है। इंडिया में सख्त नियमों की वजह से एनबीएफसी डॉलर में लोन जुटा रही है। एनबीएफसी को अपने कारोबार के विस्तार के लिए पैसे की जरूरत है। चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी 30 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा 75 करोड़ डॉलर का लोन जुटा रहा है। विदेश से डॉलर में लोन जुटाने की इन कोशिशों के बावजूद इस साल डॉलर में जुटाए गए लोन की वैल्यू 27 प्रतिशत घटकर 14.2 बिलियन डॉलर रही है।
विनोद उपाध्याय / 15 नवम्बर, 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website