नई दिल्ली, | निजी किफायती विमान सेवा कंपनी एयर एशिया इंडिया द्वारा नौ विमानों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें क्रू मेंबर्स से लेकर पायलट तक सभी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड होंगे। यानि इन्हें टीके की दोनों ही खुराकें दी जा चुकी हैं। एयरलाइन के मुताबिक, शुक्रवार से इन उड़ानों का संचालन शुरू हुआ है।
विमान सेवा कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, “पूरी तरह से वैक्सीनेटेड क्रू के साथ जिन जगहों में उड़ान भरी जा रही हैं, उनमें बेंगलुरु-कोलकाता, कोलकाता-बेंगलुरु, बेंगलुरु-चेन्नई, चेन्नई-गुवाहाटी, गुवाहाटी-बेंगलुरु, बेंगलुरु-पुणे, पुणे-जयपुर, जयपुर-पुणे और पुणे-बेंगलुरु शामिल हैं।”
इसमें आगे कहा गया, “इन जगहों के ऑपरेटिंग क्रू सदस्यों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। दोनों खुराक स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिदेशरें के अनुरूप और सभी अनिवार्य परीक्षणों से गुजरने के बाद प्राप्त हुए हैं और ये मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संगीता कुजूर द्वारा प्रमाणित हैं।”
एयरएशिया इंडिया – एयरएशिया इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और टाटा संस के बीच एक संयुक्त उद्यम है। इसने 12 जून 2014 को परिचालन शुरू किया है।