मुंबई। चौथी तिमाही की मजबूत आय और कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के बीच, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में वापसी कर 31 मई से 4 जून के दौरान भारतीय इक्विटी में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। एनएसडीएल के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने सप्ताह के दौरान 7,967 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया।
विदेशी फंडों में उछाल ने भी भारतीय शेयर बाजार को नई ऊंचाईयों को छूने के लिए प्रेरित किया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी 50 ने सप्ताह के दौरान 15,733.60 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की। इनफ्लो लगातार दो महीने के आउटफ्लो के बाद आता है।
अप्रैल और मई में भारतीय शेयर बाजारों में एफपीआई की शुद्ध बिक्री क्रमश: 9,659 करोड़ रुपये और 2,954 करोड़ रुपये रही। 2021 में अब तक भारतीय इक्विटी में एफपीआई का कुल निवेश 51,096 करोड़ रुपये है।