इलेक्ट्रिक वाहनों (ई-वाहन) की कुल खुदरा बिक्री अक्तूबर में सालाना आधार पर करीब 185 फीसदी बढ़कर 1,11,971 इकाई पहुंच गई। पिछले साल अक्तूबर में देश में कुल 39,329 ई-वाहन बिके थे।फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अक्तूबर में 3,745 इलेक्ट्रिक यात्री वाहन बिके। यह आंकड़ा अक्तूबर, 2021 में बिके 1,346 ई-यात्री वाहनों से 178% ज्यादा है। फाडा ने कहा, ताजा आंकड़े बताते हैं कि लोगों में ई-वाहनों की मांग बढ़ रही है।
