गुरुग्राम, | दिल्ली-एनसीआर में अपनी सफल पारी के बाद डिलिवरी स्टार्ट-अप कंपनी पिज ने गुरुवार को ऐलान किया कि कंपनी जल्द ही मुंबई में अपनी डिलिवरी सेवाओं का शुभारंभ करेगी और इसके लिए उन्हें साल के अंत तक अपने पेरोल के तहत 1,500 डिलिवरी कर्मचारियों की तलाश है। पिज को स्थापित हुए अभी एक साल ही हुए हैं और महज इतने कम समय में उनके ग्राहकों की श्रेणी में ताज होटल्स, हयात होटल्स, द बिग चिल कैफे सहित 80 से अधिक बिजनेस हैं और अब तक कंपनी अपनी दो लाख डिलिवरी भी पूरी कर चुकी है।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, “यह स्टार्ट-अप वर्तमान में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में चालू है और इसमें ऑन-डिमांड, तत्काल डिलिवरी और रेडियस-फ्री जैसी सर्विसेज उपलब्ध है। महानगरी में इसके शुरू होने के साथ ही मुंबई सहित पुणे, वाशी, नवी मुंबई, पनवेल और ठाणे में भी ग्राहक अब रेडियस-फ्री और सुरक्षित सेवाओं का लाभ उठा पाने में सक्षम हो सकेंगे।”