न्यूयॉर्क में 25 फीसदी की क्षमता के साथ खुल रहे सिनेमाघर : कुओमो

न्यूयॉर्क में 25 फीसदी की क्षमता के साथ खुल रहे सिनेमाघर : कुओमो

न्यूयॉर्क, | न्यूयॉर्क सिटी को छोड़कर राज्य में सिनेमाघरों को 23 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दे दी गई है। ये थिएटर्स 25 प्रतिशत क्षमता के साथ खोले जाएंगे यानी इस दौरान केवल 50 लोगों को ही एक साथ फिल्म देखने की इजाजत होगी। राज्य के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने यह बात कही। शनिवार को क्यूमो के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा, इस दौरान केवल उन्हीं काउंटियों में ही सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी जाएगी, जहां औसतन पिछले 14 दिनों में कोविड-19 की सकारात्मकता दर 2 फीसदी से नीचे रही है और जिन जगहों में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है।

फिल्म देखने के दौरान मास्क पहनना दर्शकों के लिए अनिवार्य होगा। केवल खाते या पीते वक्त ही वे अपने चेहरे से मास्क हटा पाएंगे। थिएटर्स में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा। सुरक्षा मानकों का सही से पालन किया जा रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए अगल से कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।

गर्वनर के मुताबिक, राज्य में शुक्रवार को 159,972 कोविड टेस्ट किए गए, 1,784 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 1.11 फीसदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website