MP में BJP-कांग्रेस दफ्तर बंद, लेकिन स्वास्थ्य और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त

MP में BJP-कांग्रेस दफ्तर बंद, लेकिन स्वास्थ्य और गृहमंत्री चुनाव प्रचार में मस्त

भोपाल। प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना का असर अब राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों में भी देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश के दो बड़े राजनीतिक दल बीजेपी और कांग्रेस के दफ्तर बंद कर दिए गए हैं। भाजपा ऑफिस में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कांग्रेस दफ्तर भी 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि बीते दिनों कार्यालय प्रभारी राजीव सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया है। वहीं भाजपा ने भी अपना कार्यालय 10 दिनों के लिए बंद किया है।

प्रदेश में कोरोना से हालात बदतर, लेकिन स्वास्थ्य और गृहमंत्री का पता नहीं…
आपको बता दें प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोग परेशान हैं, लगभग सभी जिले ब्लॉक हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी तो सभी ने देख ही ली, बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी दमोह चुनाव पार्टी को मजबूत करने में व्यस्त हैं। तो वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल में बीजेपी का बूथ मजबूत कर रहे हैं। शायद इन्हें इस बात का पता नहीं कि जिस प्रदेश में गृहमंत्री हैं, वहां की जनता का कोरोना से क्या हाल हो रहा है।

दमोह में न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न ही चेहर पर दिख रहे मास्क
दमोह विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरी तरह से अपनी ताकत झोंक चुके हैं। सीएम शिवराज बीते दिनों भोपाल में लोगों को सोशल डिस्टेंसिग का पाठ पढ़ाते नजर आए थे। लेकिन दूसरे ही दिन दमोह पहुंचते ही वे सारे नियम कानून भूल गए औऱ लोगों से अपील कर डाली कि बस कुछ ही दिन बचे हैं चुनाव के लिए, घर से बाहर निकलो औऱ बीजेपी को जिताने का प्रयास करो। इस बीच न तो वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग देखी गई और अधिकांश के चेहरे पर मास्क भी नहीं देखा गया।

जब जिम्मेदार ही नहीं ध्यान दे रहे तो कैसे ठीक होगा कोरोना
बड़ी हैरतंगेज बात है कि प्रदेश में कोरोना के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदार कोरोना को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाते नहीं दिख रहा। खुद कोरोना के नियमों का पाठ पढ़ाने वाले सीएम शिवराज दमोह में नियम तोड़ बैठते हैं, लंबे वक्त से स्वास्थ्य मंत्री का अता पता नहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी लंबे वक्त से पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अगर सभी वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार ही करेंगे तो फिर प्रदेश की जनता का ध्यान कौन रखेगा। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नेताओं के लिए चुनाव ही अहम है।

English Website