आज RR और CSK का मैच, बटलर, सैमसन और रैना अहम, मोइन और मॉरिस भी दिलाएंगे अधिक अंक

आज RR और CSK का मैच, बटलर, सैमसन और रैना अहम, मोइन और मॉरिस भी दिलाएंगे अधिक अंक

नई दिल्ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडिय में आज उन दो टीम की भिड़ंत है, जिनके बीच टूर्नामेंट के इतिहास का पहला फाइनल खेला गया था। जी हां! आपने ठीक पहचाना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर राजस्थान रॉयल्स से होगी, जो 2008 के बाद से आजतक कोई खिताबी नहीं जीत पाई है। दोनों टीम इस सीजन में अबतक दो-दो मैच खेल चुकी है।

सीएसके को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली से सात विकेट से हार मिली थी, लेकिन अगले मैच में उसने पंजाब किंग्स छह विकेट से हराकर जीत हासिल की और वह जीत की लय को कायम रखना चाहेगी। इसी तरह राजस्थान की टीम को पंजाब के खिलाफ चार रन से नजदीकी हार मिली, लेकिन अगले मैच में टीम ने दिल्ली को तीन विकेट से हरा दिया था।   

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), मनन वोहरा, जोस बटलर, शिवम दुबे, डेविड मिलर, जोफ्रा आर्चर, क्रिस मॉरिस, रियान पराग, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करिप्पा, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडे, एंड्र्यू टाई, जयदेव उनाडकट और कुलदीप यादव

संभावित प्लेइंग XI: मनन वोहरा, संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), डेविड मिलर, जोस बटलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, मुस्ताफिजुर रहमान, जयदेव उनाडकट और चेतन सकारिया

चेन्नई सुपरकिंग्स का स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, सैम करन, रविंद्र जडेजा, कृष्णप्पा गौतम, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, सी हरि निशांत, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन, केएम आसिफ, जेसन बेहरनडॉर्फ, भागवत वर्मा, हरिशंकर रेड्डी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मिचेल सैंटनर, कर्ण शर्मा और रॉबिन उथप्पा

संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और सैम करन

English Website