कोरोना लहर से दुखी हैं माधुरी दीक्षित, कहा- नियमों का पालन करें और घर पर रहें

कोरोना लहर से दुखी हैं माधुरी दीक्षित, कहा- नियमों का पालन करें और घर पर रहें

मुंबई। कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इसे लेकर बहुत परेशान हैं। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित भी कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर से बेहद दुखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर सभी को घर में रहने की अपील की है और कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं की भी सहारना की है।

माधुरी ने पोस्ट शेयर कर लिखा-‘यह बहुत दुख की बात है कि कोरोना महामारी एक बार फिर हमारे जीवन पर प्रभाव डाल रही है। हम एक दूसरे के समर्थन से ही इस महामारी से उबर सकते हैं। मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि नियमों का पालन करिए और अपने घरवालों का ध्यान रखिए। मैं कोरोना योद्धाओं को नमन करती हूं कि वह हमारी निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं।’ घर पर रहो। फैंस एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।

काम की बात करें तो माधुरी इन दिनों शो ‘डांस दीवाने 3’ को जज कर रही है। बीते दिनों शो के 18 क्रू मैंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा माधुरी के को-जज धर्मेश भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

English Website