UP Panchayat Chunav: चित्रकूट में साढ़े 11 बजे तक नहीं शुरू हुआ मतदान, कई जगह प्रत्याशियों में मारपीट

UP Panchayat Chunav: चित्रकूट में साढ़े 11 बजे तक नहीं शुरू हुआ मतदान, कई जगह प्रत्याशियों में मारपीट

नोएडा। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में लखनऊ समेत 20 जिलों में वोटिंग जारी है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हालांकि चुनाव में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। वहीं चित्रकूट में पुलिस पर मतदाताओं की पिटाई का आरोप लगा है। 
 
अमरोहा : पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सैदनगली थाना इलाके के गांव झुंडी माफी में मतदान केंद्र के नजदीक बने घर के बाहर चारपाई पर बैठे लोगों को उठाने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई। लाठी एक ग्रामीण के सिर में लग गई। जिससे वह घायल हो गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। घायल का अस्पताल में उपचार कराया गया है।

हसनपुर में वोट डालने के लिए लोगों में उत्साह
अमरोहा के हसनपुर के करनपुर माफी में मतदाताओं की लाइन लगी है। गजरौला के गांव खाद गुजर में महिलाएं लाइन में लगकर मतदान कर रही हैं। गजरौला के गांव बारसा बाद में मतदाताओं की कतार लगी है। हसनपुर के मतदान केंद्र नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गंगवार में वोट डालने के लिए लोगों में उत्साह है।

पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा सील
महराजगंज में भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पंचायत चुनाव के मतदान के मद्देनजर रविवार की रात दस बजे से सील है। सोमवार को मतदान खत्म होने तक बंद रहेगा। सोमवार की सुबह 6 बजे से तमाम भारतीय एवं नेपाली नागरिकों को दोनों तरफ सीमा पर रोक दिया गया है। केवल गंभीर रूप से बीमार मरीज को जांच के बाद प्रवेश दिया गया। भारत नेपाल के सीमावर्ती कस्बा बेलहिया में रविवार की रात करीब 100 लोग भारत में आने के लिए रोके गए हैं। नेपाल पुलिस ने भी सरहद पर भीड़ नहीं रहे, इसलिए उन्हें बस पार्क पर ही रोक दिया है। सीमा पर सीसीटीवी कैमरों व खोजी कुत्तों की सहायता से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। 

अमरोहा : मतदान केंद्र पर मतदाता की मौत से हड़कंप
अमरोहा के धनोरा क्षेत्र के गांव धनारी खुर्द में सोमवार की सुबह लगभग 8:15 बजे मतदाता मोतीलाल (65) की वोट डालने के बाद मतदान केंद्र पर ही मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। मौत होते ही वहां मौजूद मतदाताओं व मतदान कर्मियों में हड़कंप मच गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए। निजी चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी गई है।

चित्रकूट में 11:30 बजे तक नहीं शुरू हुआ मतदान
चित्रकूट जिले के पहाड़ी ब्लाक के बसहर गांव में सरकारी तंत्र की लापरवाही सामने आई है। मतदाता सुबह से लाइन में खड़े हैं। दोपहर 11:30 तक वोटिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीसी के कुछ प्रत्याशियों के सिंबल मतपत्र से गायब हैं। जबकि इस संबंध में आरओ पहाड़ी आशुतोष के मुताबिक मतपत्र भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जल्द वोटिंग शुरू हो जाएगी। 

अमरोहा में 11 बजे तक 27.71 प्रतिशत मतदान 
अमरोहा पंचायत चुनाव में दोपहर 11 बजे तक 27.71 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह है। हालांकि कोविड नियमों का उल्लंघन जमकर हो रहा है। मतदान के दौरान न मास्क दिखा, न सैनिटाइजर, न ही शारीरिक दूरी दिखी। 

इटावा : महिलाओं की लंबी लाइन
इटावा जिले के मडौली मतदेय स्थल पर महिलाओं की लंबी लाइन दिखी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग धड़ाम हो गई। वहीं लुधियानी मतदान केंद्र पर सन्नाटा दिखा। लुधियानी में बीटेक छात्रा रुपाली ने पहली बार मतदान किया।
 
इटावा: 95 साल की बुजुर्ग ने डाला वोट
इटावा जिले के भरईपुर में 95 साल की मधु देवी अपने बेटे व बहू के साथ वोट डालने पहुंचीं। वहीं 81 वर्षीय सारवती ने भी बेटे के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

सैफई में मुलायम सिंह के छोटे अभय राम यादव ने किया मतदान 
इटावा के सैफई में मुलायम सिंह के छोटे अभय राम यादव ने मतदान किया। उनका कहना है कि हम लोगों ने प्रत्याशी रामफल को खड़ा किया है। प्रधानी के लिए वही जीतेगा और अंशुल जिला पंचायत अध्यक्ष बनेंगे। साथ ही समाजवादी पार्टी सभी सीटें जीतेगी।
 
एटा: पंचायत चुनाव से पहले दो जगह चलीं गोलियां, युवक की हत्या
एटा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान से पहले रविवार रात को दो जगहों पर खूनी संघर्ष हो गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बावसा में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इधर, शहर के मोहल्ला यदुवंश में भी गोली चली। घटना में एक युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से आगरा रेफर किया गया है।
 
जनपद प्रतापगढ़ में 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत
मानधाता  -12%
आसपुर देवसरा  -7%
सदर  -7. 5%
बाबागंज  -8. 5%
कालाकांकर  -9%
सड़वाचंद्रिका -13. 6%
लक्ष्मणपुर -9. 3%
लालगंज -10%
रामपुर संग्रामगढ़-6%
सांगीपुर -15%
बिहार -8%
गौरा -9. 14%
मगरौरा-9%
पट्टी -11%
बाबा बेलखरनाथ धाम -10. 41%
शिवगढ़ – 9. 6%
कुंडा-6%
कुल मतदान का प्रतिशत – 9. 47 फीसदी

English Website