मप्र के उपचुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच 43 फीसदी मतदान

मप्र के उपचुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच 43 फीसदी मतदान

भोपाल, | मध्य प्रदेश के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का दौर जारी हैं। छिटपुट हिंसा के बीच दोपहर एक बजे तक ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया था। धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ने लगी। दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत 42.71 हो गया था। इस दौरान मुरैना के सुमावली विधानसभा, भिंड के मेहगांव से हिंसा की खबरें आ रही है। पुलिस बल ने गोहद के तीन उम्मीदवारों को नजरबंद किया है। इसी तरह कई उम्मीदवारों के कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है।

राज्य में अपरान्ह 11 बजे तक 26.57 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में कई स्थानों पर विवाद और कथित तौर पर गोली चलने की भी खबरें सामने आ रही हैं। वहीं पहले दो घंटों में 11 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था, कई मतदान केंद्रों पर कतारें देखी जा रही हैं।

कोरोना महामारी के मददेनजर तमाम इंतजाम किए गए है। सैनिटाइजेशन, मास्क, तापमान मापक मशीन से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा हैं।

उप निर्वाचन में कुल नौ हजार 361 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है, उप-चुनाव में कुल 355 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है। लगभग 64 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले है। मतदान के लिए 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट एवं 14 हजार 50 वीवीपेट जिलों में उपलब्ध कराई गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website