पेट दर्द से उबरे क्रिस गेल ट्रेनिंग पर लौटे

पेट दर्द से उबरे क्रिस गेल ट्रेनिंग पर लौटे

शारजाह, | आईपीएल फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पेट दर्द (फूड प्वॉइजनिंग) से उबरकर ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए हैं। गेल को अब गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोंर के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है।

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने आधिकारिक टिवटर पर कहा कि गेल ट्रेनिंग के लिए वापस मैदान पर लौट आए हैं। गेल ने इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं खेला है। उनकी टीम अंकतालिका में सबसे नीचे बनी हुई है।

किंग्स इलेवन पंजाब के सहायक कोच वसीम जाफर ने कहा, ” क्रिस गेल तैयार दिख रहे हैं और वह मैदान में जाने के लिए उत्सुक है। वह वास्तव में अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहे हैं और नेटस पर वास्तव में अच्छा लग रहे हैं।”

गेल आठ अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पेट खराब होने के कारण मैच नहीं खेल पाए थे। टीम के कोच अनिल कुंबले ने कहा था, ” गेल आज का मैच खेलने वाले थे लेकिन वो बीमार हैं। उन्हें फूड पोइजनिंग हुई है इसलिए वो अंतिम-11 में नहीं हैं।”

पंजाब को बल्लेबाजी में समस्या हो रही है। उसके कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज रन नहीं कर पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website