न्यूयार्क में लागू होगी नई क्वारंटीन नीति : गवर्नर क्यूमो

न्यूयार्क में लागू होगी नई क्वारंटीन नीति : गवर्नर क्यूमो

न्यूयॉर्क, | न्यूयार्क में एक नई क्वारंटीन नीति को लागू करने की योजना है, जिसके तहत अब राज्य में आने वाले हर व्यक्ति को आने से पहले और आने के बाद परीक्षण कराना होगा। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने ये बात कही है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गर्वनर के बयान को हवाले से कहा, “यदि आप न्यूयार्क राज्य में आ रहे हैं, तो आपके पास न्यूयार्क पहुंचने के तीन दिन पहले की कोरोना रिपोर्ट हो और वो निगेटिव हो। इसी तरह न्यूयार्क में आने के बाद की भी कोरोना रिपोर्ट होनी चाहिए, जो निगेटिव हो। न्यूयॉर्क आने के बाद आप 3 दिन क्वारंटीन में रहेंगे और फिर आपका टेस्ट होगा, यदि आपका टेस्ट निगेटिव आता है तो आप क्वारंटीन से मुक्त हो जाएंगे।”

क्यूमो ने इसे ‘परीक्षण नीति’ करार दिया है जो कि दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह पर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि कोई क्वारंटीन लिस्ट नहीं बनेगी। सभी जगह केवल एक ही नियम लागू होगा।”

हालांकि उन्होंने इस बात की विस्तृत जानकारी नहीं दी कि वे कैसे इस योजना को लागू करेंगे।

इस पहले अधिक कोविड प्रसार वाली जगहों से न्यूयार्क आने वाले लोगों को ही 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाता था।

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार शनिवार दोपहर तक न्यूयॉर्क राज्य में कोरोनावायरस के कारण 33,511 मौतें हो चुकी थीं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website