तीसरा सीआईआईई का प्रदर्शनी क्षेत्रफल पूर्व के दो एक्सपो से बड़ा

तीसरा सीआईआईई का प्रदर्शनी क्षेत्रफल पूर्व के दो एक्सपो से बड़ा

बीजिंग, | तीसरा चीनी अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो (सीआईआईई) की विभिन्न तैयारियां सुव्यवस्थित रूप से जारी है। इस वर्ष के एक्सपो में प्रदर्शनी क्षेत्रफल पहले के दो एक्सपो से बड़ा है। 500 वैश्विक बड़े उद्यमों के एक्सपो में भाग लेने की संख्या पहले और दूसरे एक्सपो के बराबर तक जा पहुंचेगी। इसके साथ ही कुछ उद्यमों ने आने वाले तीन सालों में आयोजित तीनों एक्सपो में हिस्सा लेने पर हस्ताक्षर किए। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने 15 अक्तूबर को इसकी जानकारी दी। तीसरे सीआईआईई के उद्घाटन में तीन हफ्ते से कम का समय रह गया है। प्रवक्ता काओ फंग के मुताबिक, इस वर्ष के एक्सपो में प्रदर्शनी क्षेत्रफल पहले दोनों एक्सपो की तुलना में ज्यादा बड़ा है, जिसमें खाद्य पदार्थ व कृषि उत्पाद, वाहन, तकनीकी उपकरण, उपभोग वस्तुएं, चिकित्सा उपकरण व स्वास्थ्य देखभाल, तथा सेवा व्यापार समेत छह प्रदर्शनी क्षेत्र स्थापित किए गए। इसके साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य और महामारी रोकथाम, ऊर्जा बचत और पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट यात्रा, खेलकूद सामग्री जैसे चार विशेष क्षेत्र स्थापित किए गए।

प्रवक्ता के अनुसार, एक्सपो में प्रदर्शित की जाने वाली वस्तुओं को अमेरिका, इटली, स्पेन और जर्मन आदि स्थलों से लाया जा रहा है। इस वर्ष महामारी की रोकथाम और नियंत्रण सामान्य बात बन गई है। इस तरह तीसरे चीनी अंतरराष्ट्रीयआयात एक्सपो सुरक्षा मुद्दे को प्राथमिकता देता है, ताकि एक सुरक्षित, अद्भुत और प्रभावी सीआईआईई के आयोजन को सुनिश्चित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website